Madhyamik Hindi Question Paper 2018
Madhyamik, the Class 10 School leaving examination, is conducted by the West Bengal Board of Secondary Education (WBBSE). The examination is held in the month of February 2018. Each paper started on each day from 11.45 A.M to 3.00 P.M
Students can download the syllabus and the model question papers from the official website of West Bengal Board of Secondary Education. Here is the link is provided http://www.wbbse.org/.
Having the knowledge of previous years question papers of Madhyamik Pariksha is essential for achieving the best performance. At Vision Success (website), you can view or even can downloaded in PDF form, the previous year question papers. This post provides you the Madhyamik Hindi Question Paper
Madhyamik Question Papers Year wise | |
Madhyamik Question Paper 2020 | |
Madhyamik Question Paper 2019 | |
Madhyamik Question Paper 2018 |
Madhyamik
Question Paper Solved |
|
Hindi 2018 |
|
Solved Part A |
Download |
Solved Part B |
Download |
Vision Success
West Bengal Board Secondary Education
1.निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर लिखिए। 1x17 = 17
(i) 'मुहब्बत तो कस्टम से इस तरह गुजर जाती है कि कानून हैरान रह जाता है।' यह अंश किस कहानी से लिया गया है?-
(क) धाबक
(ख) उसने कहा था
(ग) नमक
(घ) सिरी उपमा जोग।
(ii) नन्हा संगीतकार कहानी के कहानीकार हैं-
(क) नीलम संजीव रेडी
(ख) हैनरिक सेंकेविच
(ग) ममता कुलकर्णी
(घ) हेनरिक जागरिक
(iii) हमारे समय की सबसे भयानक पंक्ति है यह भयानक है इसे विवरण की तरह लिखा जाना।'-उद्धृत पंक्तियों के कवि कौन है?—
(क) अनामिका
(ख) राजेश जोशी
(ग) ऋतुराज
(घ) कीर्ति चौधरी
(iv) आत्मत्राण' कविता का हिन्दी में अनुवाद किसने किया?-
(क) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(ख) सोहनलाल द्विवेदी
(ग) कृपाराम द्विवेदी
(घ) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(v) धूमकेतु को कैसा तारा कहते हैं ?-
(क) गुच्छल तारा
(ख) उज्वल तारा
(ग) पुच्छल तारा
(घ) निश्छल तारा
(vi) किस नदी का अधिकांश भाग पाकिस्तान में चला गया है?-
(क) झेलम
(ख) गंगा
(ग) सतलज
(घ) सिंधु
(vii) तनुजा किताब पढ़ती है-इस वाक्य में कौन सा वाच्य है?-
(क) भाववाच्य
(ख) कर्तृवाच्य
(ग) कर्मवाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं
(viii) नौरंगिया क्या सुनती रहती है?-
(क) राष्ट्रगीत
(ख) फ़िल्मी गीत
(ग) कुत्तों का भौंकना
(घ) विविध-भारती
(ix) पैसे की चिंता न करो-रेखांकित अंश का कारक बताएँ-
(क) कर्म
(ख) कर्ता
(ग) सम्प्रदान
(घ) सम्बन्ध
(x) किसमें द्विगु समास नहीं है?-
(क) दो तरफा
(ख) तीन-तीन
(ग) चौरास्ता
(घ) पंचमेल।
(xi) 'मैने हड़बड़ाकर एक नजर धावकों पर डाली।'-इसका संयुक्त वाक्य क्या होगा?-
(क) मैं हड़बड़ाया और एक नजर धावकों पर डाला
(ख) धावकों पर एक नजर डालते हुए मैं हड़बड़ा गया
(ग) हड़बड़ाते हुए मैंने धावकों पर एक नजर डाली
(घ) मैंने हड़बड़ाहट में एक नडर धावकों पर डाली।
(xii) हर आवाज वह डूबकर सुनता।'-इसमें कौन-सा वाच्य है?-
(क) कर्तृयाच्य
(ख) कर्मवाच्य
(ग) भाववाच्य
(घ) इनमें से कोई नहीं ।
(xiii) कौनसा बहाना बनाकर नहनासिंह खंदक में घुसा?-
(क) खाना लाने का
(ख) दियासलाई लाने का
(ग) राईफल लाने का
(घ) पानी लाने का।
(xiv) बिस्मिल्ला खाँ किसको जन्नत से भी बंढ़कर मानते थे?-
(क) काशी और शहनाई को
(ख) लाहौर और ढोलक को
(ग) काशी और ढोलक को
(घ) लाहौर और शहनाई का
(xv) 'पर' किस कारक की विभक्ति है?–
(क) संबोधन
(ख) अपादान
(ग) करण
(घ) कर्म।
(xvi) 'नीलकंठ' में कौन-सा समास है?-
(क) बहुव्रीहि
(ख) द्विगु
(ग) द्वन्द्व
(घ) तत्पुरुष।
(xvii) तेज बारिश होने के कारण वह स्कूल न जा सका-यह कौन-सा वाक्य है?-
(क) सरल वाक्य
(ख) मिश्र वाक्य
(ग) संयुक्त वाक्य
(घ) इनमें से कोई नहीं।
2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं उन्नीस प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (अधिकतम 20-25 शब्दों में)
1 x 19 = 19
(i) जीवन पथ पर किसी साथी के न मिलने पर कवि क्या प्रार्थना करता हैं?
(ii) नौरंगिया की आँखों में कैसे सपने हैं ?
(ii) रामदास की हत्या के बाद लोगों ने क्या किया?
(iv) औरतों से भंबल दा को बिरक्ति क्यों हो गई थी?
(v) रंगय्या ने भगवान बेंकटेश्वर से क्या प्रार्थना की?
(vi) बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं?
(vii) जयदेव बोस का परिचय दीजिए।
(viii) किस घटना को याद कर सूबेदारनी रोने लगी? -
(ix) धूमकेतु पृथ्वी के लिए भयकारी क्यों है?
(x) हमारे देश की कौन-कौन-सी महान नदियाँ हैं और उनका महत्त्व क्या है?
(xi) 'एक था पेड़ और एक था ह्ठ!' निबंध के आधार पर हिलने' और 'झुकने' का अर्थ का स्पष्ट करें।
(xii) भाववाच्य किसे कहते हैं ? उदाहरण दीजिए।
(xiii) संयुक्त वाक्य की सोदाहरण परिभाषा लिखिए। '
(xiv) संबंध कारक और संबोधन कारक का सोदाहरण अंतर स्पष्ट कीजिए।
(xv) उदाहरण सहित बहुव्रीहि समास की परिभाषा लिखिए।
(xvi) तत्पुरुष समास किसे कहते हैं ?
(xvii) 'वह गरीब किसान बीमार था।' इसे मिश्र वाक्य में परिवर्तित कीजिए।
(xviii) करण कारक और अपादान कारक की परिभाषा दीजिए।
(xix) 'दालरोटी' सामासिक पद का विग्रह करते हुए उसका नाम लिखिए।
(xx) "लड़के क्रिकेट खेल रहे हैं।'- इस वाक्य को कर्मवाच्य में परिवर्तित कीजिए।
(xxi) किसी एक सामासिक पद का विग्रह कीजिए और नाम बताइए-चौराहा, पीताम्बर।
(xxii) वजीरासिंह कौन हैं?
(xxiii) अमीरुद्दीन के बड़े भाई का नाम क्या हैं ? .
3. प्रत्येक खण्ड से एक-एक प्रश्न का उत्तर दीजिए : (प्रत्येक उत्तर अनधिक 60 शब्दों में) .3 x 2 = 6
खण्ड-क
(i) "नाश के दुःख से कभी
दबता नहीं निर्माण का सुख
प्रलय की निस्तब्धता से
सृष्टि का नवगान फिर-फिर!"
(क) प्रस्तुत पंक्तियाँ किस कविता से अवतरित हैं?
(ख) प्रस्तुत पंक्तियों की स्प्रसंग व्याख्या कीजिए। 1 + 2
(ii) अब जाने भी दीजिए, देखिए, सुनिए
'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा',
यह धुन जो मोबाइल की है।
क्या आपकी जेब से आ रही है?
(क) प्रस्तुत पंक्तियों के रचनाकार का नाम लिखिए। .
(ख) प्रस्तुत पंक्तियों की व्याख्या कीजिए। 1+2 .
खण्ड-ख ।
(i) "माँ, भगयान मुझे स्वर्ग में असली वायलिंन देगा?"
(क) यहाँ बक्ता कौन है? " (ख) इस कथन का संदर्भ और भाव लिखिए। 1 +2
(ii) "आप अदीब ठहरी और सभी अदीबों का दिमाग थोड़ा-सा तो जरूर घूमा हुआ होता
(क) यह किनका कथन है?
(ख) प्रस्तुत पंक्ति की प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए। 1 +2
4. प्रत्येक खण्ड से एक-एक प्रश्न का उत्तर दीजिए। (प्रत्येक उत्तर अनाधक 150-200 शब्दों में)
5+5 + 5 + 4 = 19
खण्ड-क
(i) पठित पदों के आधार पर रैदास की भक्ति भावना का वर्णन कीजिए।
(ii) 'कन्यादान' कविता का मूलभाव लिखिए।
खण्ड-ख
(i) 'नमक' कहानी की मार्मिकता पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।
(ii) 'नन्हा संगीतकार' के प्रमुख पात्र का चरित्र-चित्रण कीजिए।
खण्ड-ग
(i) हेली इस निष्कर्ष पर कैसे पहुँचे कि धूमकेतु सौरमण्डल के सदस्य हैं?
(ii) बिस्मिल्ला खाँ के जीवन पर गंगा-जमुनी तहजीब का क्या असर रहा हैं ?
खण्ड-घ
(i) 'दीपदान' एकांकी का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए। ..
(ii) 'दीपदान' एकांकी के आधार पर बनबीर की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
5. किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिये। (प्रत्येक का उत्तर अनधिक 150 शब्दों में) : 5 x 2 = 10
(i) 'त्रिशंकु' कहानी के आधार पर ममो के चरित्र पर प्रकाश डालिए।
(ii) 'कोसी का घटवार' कहानी का उद्देश्य स्पष्ट कीजिए।
(iii) रजुआ की चारित्रिक विशेषताएँ बताइए।
6. किसी एक बिषय पर निबन्ध लिखिए (अनधिक 400 शब्दों में): 10 x 1 = 10
(i) पुस्तकालय का महत्त्व
(ii) यदि मैं शिक्षक होता
(iii) जीवन में स्वच्छता का महत्त्व
(iv) इंटरनेट-वरदान या अभिशाप ।
7. हिन्दी में अनुवाद कीजिए : 4 x 1 = 4
Water is the most essential component of life and is vital for sustenance. The importance of water in our diet is apparent as it helps the body to perform specific metabolic tasks and regulates our body temperature. There is no doubt that water is everywhere and it is very important to our earth and the life inhabiting it. It is the key component in determining the quality of our life. .
8. किसी एक प्रश्न का उत्तर दीजिए : (अनधिक 150 शब्दों में): 5 x 1 = 5
(i). मोबाईल फोन की आच्छाई और बुराई विषय पर दो मित्रों के वार्तालाप लिखिए।
(ii) सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए समाचार-पत्र के लिए प्रतिवेदन
लिखिए।